Current Affairs

17 September 2022 Current Affairs

Written by Santosh Kumar

17 September 2022 Current Affairs

 

[ays_quiz id=”559″]

Today Current Affairs Video 

17 September Current Affairs in hindi | Current Affairs Questions Online test in Hindi

Q. हाल ही में भारत के किस शहर को यूनेस्को ग्लोबल नेटवर्क ऑफ़ लर्निंग सिटीज में शामिल किया गया है ?

  • त्रिशूर, नीलांबुर, वारंगल

Q. हाल ही में covid संकट से निपटने के लिए नाक से लिए जाने वाले किस टीके को CDSCO ने मंजूरी दी है ?

  • CHAD-36

Q. हाल ही में किसने ADAS के साथ भारत का पहला CNG पॉवर्ड ट्रक लांच किया है ?

  •  टाटा मोटर्स

Q. हाल ही में किस राज्य को संस्कृत के लिए सर्वश्रेष्ठ गंतव्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ?

  • पश्चिम बंगाल

Q. हाल ही में एक्सिस बैंक ने किस ब्रांचलेस’ बैंकिंग और डिजिटलसेवा नेटवर्क के साथ साझेदारी की है ?

  • पेनियरबाय

Q. हाल ही में लोकनायक फाउंडेशन साहित्य पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है ?

  • तनिकेला भरणी

Q. हाल ही में किस ई कॉमर्स कंपनी ने होटल बुकिंग फीचर लांच करने की घोषणा की है ?

  • फ्लिप्कार्ट

Q. हाल ही में NASA ने किस ग्रह पर ऑक्सीजन खोजी है ?

  •  मंगल

Q. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को घोडा ‘तेजस’ उपहार में दिया है ?

  • मंगोलिया

Q. हाल ही में भारत जापान 2+2 मंत्रिस्तरीय संवाद कहाँ आयोजित किया गया है ?

  •  टोक्यो

Q. हाल ही में जारी संयुक्त राष्ट्र के मानव विकास सूचकांक में कौन शीर्ष पर रहा है ?

  • स्विट्ज़रलैंड

Q. हाल ही में किस देश ने पाकिस्तान के लिए 450 मिलियन डॉलर के पैकेज की घोषणा की।

  • अमेरिका

Q. हाल ही में HDFC बैंक ने किस राज्य में ‘बैंक ऑन व्हील्स’ का अनावरण किया है ?

  •  गुजरात

Q. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के मानव अधिकार उच्चायुक्त कौन बने हैं ?

  •  वोल्कर तुर्क

Q. हाल ही में किस राज्य के पद्मश्री पुरस्कार विजेता कलाकार राम चंद्र मांझी का निधन हुआ है ?

  • बिहार

 

About the author

Santosh Kumar

Leave a Comment