Science Mock Test 17
[ays_quiz id=”533″]हमारे Telegram ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
- यदि पृथ्वी पर से कोई चट्टान चन्द्रमा पर ले जाई जावेगी तो? उसके भार में कमी आएगी
- बिल्ली को रात में अधिक दिखाई देता है ? पुतली की विशेष बनावट की वजह से
- ऊष्मा की सबसे अच्छी चालक कौन सी धातु है ? चाँदी
- गर्मी में मकान को सफेद रंग से पुतवाना क्यों पसन्द करते हैं? ऊष्मा के अच्छे परावर्तक होते हैं
- “एक ही ताप एवं दाब पर समान आयतन वाली गैसों में अणुओं की संख्या समान होती है” निम्नलिखित में से यह नियम कौनसा है? एवोगेद्रो की परिकल्पना का नियम
- ‘बायो गैस का मुख्य अवयव है ? मीथेन
- जब हम वायुमण्डल में ऊपर की ओर जाते हैं तो ? ताप व दाब दोनों ही घटते हैं
- नेत्र के लैंस में फोकस दूरी किस के द्वारा सही रखी जाती है ? सिलियरी माँसपेशियों के द्वारा
- सूखी बर्फ (Dry Ice) होती है, ठोस ? कार्बन डाइऑक्साइड
- साधारण नमक का वैज्ञानिक नाम क्या है? सोडियम क्लोराइड
- लुढ़कती हुई गेंद कुछ दूर लुढ़कने के बाद स्वयं रुक जाती है, निम्नलिखित में से किस कारण से? घर्षण बल
- संगमरमर (Marble) किसका रूप है? चूना पत्थर (Lime Stone)
- शहरों में तालाब का पानी शुद्ध करने के लिए कौनसी गैस प्रयोग की जाती है। क्लोरीन
- लोहे में जंग लगने का मुख्य कारक है ? ऑक्सीजन
- कुपोषण से सबसे अधिक किसकी कमी होती है ? प्रोटीन
- आँसुओं (Tears) में कौनसा पदार्थ घुला रहता है ? सामान्य नमक
- इन्सुलिन (Insuline) की खोज की थी? बैन्टिग ने
- निम्नलिखित में से कौन सी एक मिश्रधातु है ? स्टील
- प्लास्टर ऑफ पेरिस (Plaster of Paris) प्राप्त किया जाता है? जिप्सम से
- चिकित्सा व युद्ध में उपयोग के लिए किन किरणों पर नवीनतम अनुसन्धान हो रहा है ? लेसर किरणें
- राडार (Radar) में किस प्रकार की तरंगें होती हैं? विद्युत चुम्बकीय तरंगें