02 September 2022 Current Affairs

02 September 2022 Current Affairs

 

[ays_quiz id=”563″]

2 September Current Affairs in hindi | Current Affairs Questions Online test in Hindi

Q. हाल ही में किसने भारत का पहला गोल्ड और सिल्वर फंड पेश किया

  • एडलवाइस म्यूचुअल फंड

Q. हाल ही में समर बदरू बनर्जी का निधन हुआ है वे कौन थे ?

  •  फुटबॉलर

Q. हाल ही में किस कंपनी को ‘एशियाज बेस्ट एम्पलॉयर ब्रांड अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है ?

  • NTPC

Q. हाल ही में BRO किस राज्य में स्टील स्लैंग रोड का निर्माण करेगा ?

  • अरुणाचल प्रदेश

Q. हाल ही में AAI ने किसे अधिवक्ता नियुक्त किया है ?

  • संजय महला

Q. हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल ने कला मन नामक पुस्तक का लोकार्पण किया है ?

  • राजस्थान

Q. हाल ही में किस भारतीय खिलाड़ी ने चांगवोंग 2022 निशानेबाजी विश्वकप में कांस्य पदक जीता है ?

  • सिंहराज अधाना

Q. हाल ही में स्कॉटलैंड संग्रहालय ने भारत को कितनी प्राचीन कलाकृतियाँ लौटाने के लिए समझौता किया है ?

  • 07

Q. हाल ही में चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम किसके नाम पर रखने की घोषणा की गयी है ?

  •  भगत सिंह

Q. हाल ही में भारत के किस पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर सद्भावना दिवस मनाया गया ?

  •  राजीव गाँधी

Q. हाल ही में ‘आतंकवाद के पीड़ितों का अंतर्राष्ट्रीय स्मरण और श्रद्धांजलि दिवस कब मनाया गया है ?

  •  21 अगस्त

Q. हाल ही में किस राज्य के ‘मिथिला मखाना’ को GI टैग प्रदान किया गया है ?

  • बिहार

Q. हाल ही में 23वीं ‘केंद्रीय क्षेत्रीय परिषद’ की बैठक का आयोजन कहाँ हुआ है ?

  • भोपाल

Q. हाल ही में मंगलम स्वामीनाथन फाउंडेशन ने किस राज्य में हिंसा के पीड़ितों के लिए पेंशन की घोषणा की है ?

  • केरल

Q. हाल ही में 65वां राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन 2022 कहाँ आयोजित किया जायेगा

  • कनाडा

Q. हाल ही में क्रिप्टो कप में आर प्रज्ञानंद ने किसे हराया है ?

  •  मैग्नस कार्लसन

Q. हाल ही में नय्यारा नूर का निधन हुआ है वे कौन थीं ?

  • गायिका

Q. हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया का समुद्री अभ्यास कहाँ संपन्न हुआ है ?

  •  पर्थ

Q. हाल ही में मोक्षधाम योजना किस राज्य में शुरू की गयी है ?

  • हिमाचल प्रदेश

Q. हाल ही में बिल गेट्स फाउंडेशन ने किसे अपने न्यासी बोर्ड में नामित किया है ?

  • आशीष धवन

Q. हाल ही में कौनसी राज्य सरकार भारत की पहली शिक्षा टाउनशिप विकसित करेगी ?

  •  उत्तर प्रदेश

Q. हाल ही में किस समूह के प्रमुख तेनजिन लेकफेल भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आये हैं ?

  • BIMSTEC

Q. हाल ही में भारत की पहली स्वदेश निर्मित हाइड्रोजन ईधन सेल बस कहाँ लांच हुयी है ?

  • पुणे

Q. हाल ही में अब्दुल गफ्फार नाडियावाला का निधन हुआ है वे कौन थे ?

  • फिल्म निर्माता

Q. हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहाँ महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया है ?

  • पराग्वे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top