Current Affairs

07 September 2022 Current Affairs

Written by Santosh Kumar

07 September 2022 Current Affairs

 

[ays_quiz id=”538″]

Today Current Affairs Video 

7 September Current Affairs in hindi | Current Affairs Questions Online test in Hindi

Q. हाल ही में ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ कब मनाया गया है ?

  •  29 अगस्त

Q. हाल ही में यूरोपीय फुटबॉल महासंघ का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल ऑफ़ द इयर 2022 का पुरस्कार किसने जीता है ?

  •  करीम बेंजेमा, एलेक्सिया पुटेलस

Q. हाल ही में जूता और चमडा उत्पाद नीति 2022 लांच करने वाला भारत का पहला राज्य कौनसा बना है ?

  • तमिलनाडु

Q. हाल ही में फार्मूला वन वेल्जियम ग्रैंड प्रिक्स किसने जीता है ?

  •  मैक्स वर्स्टप्पन

Q. हाल ही में किसे SEBI के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में चुना गया गया है ?

  •  AN गोपालकृष्णन

Q. हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने कहाँ राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में भाग लिया है ?

  •  गांधीनगर

Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे सफल तेज गेंदबाज कौन बने हैं ?

  •  जेम्स एंडरसन

Q. हाल ही में भारत और अमेरिका के बीच संयुक्त अभ्यास वज्र प्रहार कहाँ संपन्न हुआ है ?

  •  हिमाचल प्रदेश

Q. हाल ही में भारतीय ओलंपिक संघ के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में किसने पदभार संभाला है ?

  •  आदिल सुमरिवाला

Q. हाल ही में भारतीय जूडो खिलाड़ी लिंथोई चनंबम ने कैडेट विश्व चैंपियनशिप में कौनसा पदक जीता है ?

  •  स्वर्ण

Q. हाल ही में किस राज्य को 100 साल के बाद दूसरा रेलवे स्टेशन मिला है ?

  •  नागालैंड

Q. हाल ही में किस देश ने दो रेलवे परियोजनाओं के लिए भारत के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किये हैं ?

  •  बांग्लादेश

Q. हाल ही में टाटा पॉवर दिल्ली डिस्ट्रीव्युशन लिमिटेड ने किसके साथ समझौता किया है ?

  •   ब्लॉकनॉट्स

Q. हाल ही में नीति आयोग ने कहाँ 500 अटल टिंकरिंग लैब स्थापित करने की घोषणा की है ?

  •  जम्मू कश्मीर

Q. हाल ही में ‘राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस कब मनाया गया है ?

  •   30 अगस्त

Q. हाल ही में ‘शुमंग लीला महोत्सव’ किस राज्य में मनाया जा रहा है ?

  •  मणिपुर

Q. हाल ही में ‘राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल’ किस राज्य में शुरू हुए हैं ?

  •  राजस्थान

Q. हाल ही में शिकायतों के समाधान के लिए कौन ‘ई समाधान’ पोर्टल शुरू करेगा ?

  •  UGC

Q. हाल ही में किसने ‘साइंस बिहाइंड सूर्य नमस्कार’ पुस्तक का विमोचन किया है ?

  •   श्री मुंजपारा

Q. हाल ही में डेबिट कार्ड बाजार में कौन शीर्ष पर रहा है ?

  •  SBI

Q. हाल ही में बॉक्सिंग एनालिटिक्स सॉफ्टवेर विकसित करने के लिए किस IIT ने IIS के साथ साझेदारी की है ?

  •  IIT मद्रास

Q. हाल ही में किस राज्य ने ‘पार्ले फॉर द ओशियंस के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं ?

  •   आंध्र प्रदेश

Q. हाल ही में किस मुक्केबाज खिलाड़ी ने सुपर फेदरवेट श्रेणी के ‘WBC India चैम्पियन’ का खिताब जीता है ?

  •  मोहम्मद अजहर

Q. हाल ही में किस मंत्रालय ने ‘मीट द चैंपियन’ पहल का आयोजन किया है ?

  • खेल मंत्रालय

Q. हाल ही में किस राज्य की पुलिस ने ऑनलाइन मोबाइल एप ‘जेके ईकॉप’ लांच की है ?

  •   जम्मू कश्मीर

Q. हाल ही में US ओपन टेनिस टूर्नामेंट कहाँ शुरू हुआ है ?

  •   न्यू यॉर्क

Q. हाल ही में किस देश की महारानी ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ‘मुलाक़ात की है ?

  •  नीदरलैंड

Q. हाल ही में रुपे क्रेडिट कार्ड लांच करने के लिए किस बैंक ने NPCI के साथ साझेदारी की है ?

  • ICICI बैंक

Q. हाल ही में जारी NCRB रिपोर्ट के अनुसार आत्महत्या के मामले में कौनसा राज्य शीर्ष पर रहा है ?

  •  महाराष्ट्र

About the author

Santosh Kumar

Leave a Comment