Current Affairs

10 September 2022 Current Affairs

Written by Santosh Kumar

10 September 2022 Current Affairs

 

[ays_quiz id=”542″]

Today Current Affairs Video 

10 September Current Affairs in hindi | Current Affairs Questions Online test in Hindi

Q. हाल ही में ‘विश्व नारियल दिवस’ कब मनाया गया है ?

  •  02 सितंबर

Q. हाल ही में किस प्रदेश की पुलिस फोरेंसिक साक्ष्य के संग्रहण को अनिवार्य बनाने वाली देश की पहली पुलिस बनीं है ?

  •  दिल्ली

Q. हाल ही में ‘इंटर रेलवे एथलेटिक्स चैम्पियनशिप’ में पुरुषों की 100 मीटर रेस में किसने राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया मनाया गया है ?

  • अमलान बोरगोहेन

Q. हाल ही में किस बैंक ने कैशबैक क्रेडिट कार्ड लांच किया है ?

  •   SBI

Q. हाल ही में ‘संसद टीवी’ का CEO जिसे नियुक्त किया गया है ?

  •   उत्पल कुमार सिंह

Q. हाल ही में किस देश के पूर्व राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव का निधन हुआ है ?

  •  रूस

Q. हाल ही में विश्व जूनियर तैराकी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुचने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनीं हैं ?

  •  अपेक्षा फर्नाडीज

Q. हाल ही में किसने आवास से संबंधित ‘ई आवास पोर्टल’ शुरू किया

  •  अमित शाह

Q. हाल ही में NHPC के CMD के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?

  •  यमुना कुमार चौबे

Q. हाल ही में किस देश के ‘वोस्तोक’ सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना ने भाग लिया है ?

  • रूस

Q. हाल ही में अगस्त माह में GST संग्रह कितने प्रतिशत बढ़कर 1.43 लाख करोड़ हो गया है ?

  •  28%

Q. हाल ही में घातक सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए किस स्वदेशी टीके की घोषणा की गयी है ?

  • सर्वावेक

Q. हाल ही में किस देश में होने वाली ‘विश्व एथलेटिक्स इंडोर चैंपियनशिप 2023’ को स्थगित किया गया हैं?

  • चीन

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ INS विक्रांत को भारतीय नौसेना को सौंपा है ?

  • कोच्चि

Q. हाल ही में रणवीर सिंह को उनकी किस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है ?

  • फिल्म 83

About the author

Santosh Kumar

Leave a Comment